अदबी कॉकटेल के 20 वर्ष पूरे होने पर 'Remembering Nida, Jagjit Singh & Tom Alter' इवेंट आयोजित हुआ

राजधानी दिल्ली के कॉन्स्टिटूशन क्लब में अदब, उर्दू, साहित्य और संगीत का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिला जब पॉपुलर शो अदबी कॉकटेल के 20 वर्ष पूरे होने पर इस शो के निर्माता और सम्प्रेषण मल्टीमीडिया के हेड श्री अतुल गंगवार और शो के कांसेप्ट को तैयार करने वाले श्री नाजिम नकवी ने 'Remembering Nida, Jagjit Singh Tom Alter' नाम से एक इवेंट का आयोजन किया गया.

इवेंट में मुख्य अतिथि के रूप पर श्रम मंत्री भारत सरकार श्री संतोष गंगवार जी ने अदबी कॉकटेल और सम्प्रेषण मल्टीमीडिया की तारीफ़ करते हुए कहा कि ऐसे इवेंट्स और शोज आजकल के तनाव भरे जीवन में इंसानियत की भावना को जगाते हुए मनुष्यों में एक दूसरे के लिए प्रेम की भावना भरता है.

श्री संतोष गंगवार ने निदा फाजली, जगजीत सिंह और टॉम आल्टर को भी याद किया. इस इवेंट में अदबी कॉकटेल के 20 साल के सफर के अनमोल लम्हें और उससे जुड़े हर एक शख्स की स्मृतियों को जोड़ते हुए एक किताब का भी विमोचन किया गया.

Learn More

ADABICOCKTAIL: CHAPTER 2

"उर्दू में रामकथा - इमाम-ए-हिंद: राम का होगा मंचन"
इतिहास में पहली बार रामकथा का मंचन उर्दू में किया जाएगा । नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में डॉ. मोहम्मद अलीम द्वारा लिखित नाटक इमाम -ए- हिंद : राम के देश के सौ शहरों में मंचन का ऐलान किया गया । रविवार 1 सितम्बर 2019 को इमाम-ए-हिंद: राम (नाटक) पुस्तक का विमोचन हुआ । अदबी कॉकटेल एवं डायलॉग इनिशिएटिव फाउंडेशन द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संवाद कार्यक्रम में पुस्तक विमोचन तथा नाटक के मंचन की घोषणा की गई । इस अवसर पर “इमाम-ए-हिंद : राम – सबके राम” विषय आधारित
Learn More

सुनो तुम-डिजिटल लॉच

स्वर्गीय निदा फाज़ली की कलम से लिखी शानदार 11 रचनाएं, जिन्हे सुरों से सजाया है युवा संगीतकार गायक जैज़िम शर्मा ने। स्वर हैं पद्मश्री टॉम ऑल्टर, जैज़िम शर्मा, पारूल मिश्रा और मालती जोशी फाज़ली का । 'सुनो तुम 'हंगामा डिजिटल के द्वारा, आर्टिस्ट अलाउड, विंक म्यूज़िक प्लेटफार्म पर अब उपलब्ध है। 9 जून को दिल्ली में  गायक एवं सांसद मनोज तिवारी ने एक समारोह में इस अल्बम को लॉच किया। इस दिन टॉम ऑल्टर, जैज़िम शर्मा, पारुल मिश्रा और मालती जोशी फाज़ली ने निदा साहब की रचनाओं की संगीतमय प्रस्तुति देकर वहां मौजूद श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध शायर हसन काज़मी साहब ने किया। निदा साहब की यादों के साथ श्रोताओं ने इस शाम का जमकर आनंद उठाया।

Learn More

OUR OBJECTIVE

ADABICOCKTAIL is a platform where the company's goal is to preserve the rich musical heritage of India. Music is all pervasive and yet we often seem to take it for granted. When we feel good the music can even make us feel better. If we look at all the societies and cultures known to us and look at all the historical societies of the past to the degree that we can discern, we can deduce with a high degree of certainty that music has always played an important role in human's life. If we consider today simply the world of pop music, the manner in which it is effortlessly transcending global barriers and even otherwise extremely difficult linguistic barriers.

ADABICOCKTAIL is a confluence of Literature, Art and Music.An annual event presenting a series of activities featuring one poet and one painter in each chapter.Each event shall witness recitation of verses of a selected poet by well known artist.The Event also includes a musical rendition of verses by talented singers along with display of paintings based on poems of the poet by an established artist. The very first presentation of Adabi Cocktail shall feature legendary poet- writer Padmashri Nida Fazli. Young talented talented singers singers like Jazim Sharma, Parul Mishra and famous Ghazal singer Malti Joshi shall sing eight selected works of Shri Nida Fazli.Noted theatre and film actor Padmashri Tom Alter shall recite 4 poetic work of Nida Sahib.

Ms Geeta Dass, an artist of international fame shall be part of the event.Geeta has already created the magic of colours in collaboration with artists like Anupam Kher, Anup Jalota and others.Paintings by Ms Geeta Das based on the selected works of Nida Fazli shall complete the union of the three forms, Literature, Music and Art.

http://adabicocktail.com/wp-content/uploads/2017/02/cropped-adbi-cocktel-Copy.jpg
logo

Connect with US

This is should be a prospective customer's number one call to action, and connect with us Sampreshan Multimedia Pvt. Ltd