अदबी कॉकटेल के 20 वर्ष पूरे होने पर ‘Remembering Nida, Jagjit Singh & Tom Alter’ इवेंट आयोजित हुआ

राजधानी दिल्ली के कॉन्स्टिटूशन क्लब में अदब, उर्दू, साहित्य और संगीत का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिला जब पॉपुलर शो अदबी कॉकटेल के 20 वर्ष पूरे होने पर इस शो के निर्माता और सम्प्रेषण मल्टीमीडिया के हेड श्री अतुल गंगवार और शो के कांसेप्ट को तैयार करने वाले श्री नाजिम नकवी ने ‘Remembering Nida, Jagjit Singh Tom Alter’ नाम से एक इवेंट का आयोजन किया गया.

%e0%a4%9c%e0%a5%88%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%ae-%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be-perform

इवेंट में मुख्य अतिथि के रूप पर श्रम मंत्री भारत सरकार श्री संतोष गंगवार जी ने अदबी कॉकटेल और सम्प्रेषण मल्टीमीडिया की तारीफ़ करते हुए कहा कि ऐसे इवेंट्स और शोज आजकल के तनाव भरे जीवन में इंसानियत की भावना को जगाते हुए मनुष्यों में एक दूसरे के लिए प्रेम की भावना भरता है.

%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8b%e0%a4%b7-%e0%a4%97%e0%a4%82

श्री संतोष गंगवार ने निदा फाजली, जगजीत सिंह और टॉम आल्टर को भी याद किया. इस इवेंट में अदबी कॉकटेल के 20 साल के सफर के अनमोल लम्हें और उससे जुड़े हर एक शख्स की स्मृतियों को जोड़ते हुए एक किताब का भी विमोचन किया गया.

1

इसके बाद मशहूर गजल गायक जैजिम शर्मा ने निदा फाजली के लिखे हुए और जगजीत सिंह के गाए हुए अनोमल नगमों को अपनी आवाज देते हुए समां बांध दिया.

%e0%a4%9c%e0%a5%88%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%ae-%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be

इस मौके पर अग्रवाल मूवर्स एंड पैकर्स के संस्थापक रमेश अग्रवाल, दिल्ली की पूर्व मेयर रजनी अब्बी, समाज सेविका और सम्प्रेषण मल्टीमीडिया की संरक्षक उमा गंगवार, भारत भूषण, सुमित सिंह, श्याम किशोर सहाय, पारिजात कौल,आशीष तिवारी और मनीष कोचर मौजूद रहे.

%e0%a4%89%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%97%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d %e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8b%e0%a4%b7-%e0%a4%97%e0%a4%82

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *